Participle के भेद, उदाहरण एवं परिभाषा | Participle in Hindi

Participle के भेद, उदाहरण एवं परिभाषा | Participle in Hindi

 

Participle के भेद, उदाहरण एवं परिभाषा | Participle in Hindi


ग्रामर में Participle in Hindi क्रिया के Continuous और Perfect सेंस के रूप से मुख्यतः बनाये जाते हैं. इनका उपयोग सामान्यतः Noun और Pronoun को परिभाषित करने अर्ताथ, उसकी व्याख्या करने के लिए किया जाता है. Infinitive और Gerund में Verb, Noun की तरह कार्यरत होते है, लेकिन यहाँ यह वाक्य में Verb और Adjective की तरह कार्य करता है. Participle, Non Finite Verb का वह महत्वपूर्ण रूप है जो केवल Verb एवं Adjective के ही रूप में प्रयुक्त होता है.

यह कई रूप में Gerund के समान होता है लेकिन अर्थ एवं प्रयोग के दृष्टिकोण से बिल्कुल अलग होता है. Participle हमेशा से ही चर्चा का एक विषय रहा है क्योंकि इसका प्रयोग थोड़ा कठिन है, लेकिन समझने के बाद यह बिल्कुल सरल हो जाता है. यहाँ सभी आवश्यक तथ्यों का विशलेषण परिभाषा, प्रकार, गुण, एवं उदाहरण के आधार पर किया जाएगा. जो इसे अलग-अलग भागों में विभक्त कर समझाने में सहायता करता है.

Table of Contents

Participle क्या होता है?

Non Finite Verb का रूप जिसमे Verb एवं Adjective दोनों के गुण हो, अर्थात जो दोनों के रूप में प्रयुक्त हो, वह Participle कहलाता है. जब भी participle का का प्रयोग Verb के रूप में होता है, तो उसके साथ auxiliary verb भी मौजूद होता है.

दुसरें शब्दों में, Participle, क्रिया का वह रूप है जिसमें Verb के साथ Adjective के भी गुण निहित होते हैं. अर्थात, यह मूल रूप से एक Verb एवं Adjective का भूमिका भी निभाता है. इसीलिए, यह Verbal Adjective के नाम से प्रसिद्ध है.

Participle के उदाहरण | Participle Examples in Hindi

इससे बने वाक्यों को सावधानी से समझने के लिए उदाहरण का अध्ययन आवश्यक है. क्योंकि, यह इसके रूप को अलग-अलग अर्थों में विभाजित कर वर्णन करता है.

मैंने एक बूढ़ी औरत को रोड पार करते हुए देखा.I saw an old woman crossing the road.
उसने एक गिरा हुआ पेड़ देखा.He saw a fallen tree.
मैंने श्याम को गाते हुए सुना.I heard Shyam singing.
उसने चोर को चुराते हुए पकड़ा.He caught the thief stealing.
एक ऊँट दौड़ रहा है.A camel is running.
उसने एक दौड़ते हुए एक कुत्ते को देखा.He saw a running dog.
नश्ता लेकर वह ऑफिस चला गया.Having taken breakfast, we went to the office.
काम ने उसे थका दिया है.The work has tired him.
मैंने पूजा को खाते हुए देखा.I saw pooja eating.
अर्चना एक कामकाजी औरत है.Archana is a working lady.

पार्टिसिपल कितने प्रकार के होते हैं?

प्रयोग एवं बनावट के अनुसार Participle को मुख्यतः तीन वर्गों में वर्गीकृत किया गया है. ये इसके अलग-अलग रूप को व्यक्त करता है. दरअसल, यह बताता है कि Participle का प्रयोग किस-किस अर्थों में किया जा सकता है.

  1. Present Participle
  2. Past Participle
  3. Perfect Participle

Present Participle का परिभाषा एवं प्रयोग

Participle का वह रूप जिसमे किसी काम के जारी रहने का बोध हो, उसे Present Participle कहते है. इसकी रचना Verb के मूल रूप में “ing” जोड़कर किया जाता है.

Note:- जब Noun के पहले Adjective से Continuing action का बोध हो, तो Present Participle का प्रयोग किया जाता है. जैसे;

Adverb के रूप में Present Participle का प्रयोग

  • वह हँसते हुई आई. She come laughing.
  • उसने मुस्कुराते हुए पूछा. He asked smiling.

Objective Complement के रूप में

  • मैंने उसे सड़क पार करते हुए देखा. I saw him crossing the road.
  • हम लोगो ने उसे चोरी करते हुए पाया. We found him stealing.

जब एक ही व्यक्ति दो कार्य एक साथ करता हो, तो पहले कार्य को बताने के लिए Present Participle का प्रयोग होता है.

  • विस्तर पर लेटकर वह अख़बार पढ़ रहा था. Lying in the bed he was reading newspaper.
  • कुर्सी पर बैठकर वें पढ़ा रहे थे. Sitting on the chair he was teaching.

किसी Case में जब एक ही व्यक्ति दो कार्य करता है और दूसरा कार्य पहले कार्य के तुरंत बाद होता है, तो पहले कार्य को दर्शाने के लिए Present Participle का प्रयोग होता है. जैसे;

  • अलमीरा खोलकर उसने कोट निकला. Opening the almirah he took out a coat.
  • शेर को देखकर बचे भाग गए. Seeing the lion children ran away.

किसी वाक्य में एक काम दुसरें काम की सहायता से होता है, तो पहले काम को बताने के लिए Present Participle में “by” जोड़ा जाता है.

  • मैं पैदल चलकर रुपया बचाता हूँ. I save money by walking on foot.
  • वह सिगरेट नही पीकर पैसा बचाता है. He saves money by not smoking cigarette.
  • पूजा गीत लिखकर कुछ कमा लेती है. She earns a little money by composing songs.

Past Participle क्या है | Past Participle in Hindi

Non Finite Verb का वह वाक्य जिससे किसी कार्य के समाप्त होने का पता चलता है, उसे Past Participle कहते है. इसे Verb के 3rd Form कहा जाता है, जिसे Verb के 1st Form में d, ed, t, en आदि लगाकर बनाया जाता है. जैसे:-

सड़ा हुआ अंडा मत खाओंDon’t eat rotten egg.
जख्मी आदमी अस्पताल में मर गया.The wounded man died in the hospital.
टूटी हुई कुर्सी कहाँ है?Where is the broken chair?
मैंने पेड़ को फल से लदा हुआ देखा.I saw the tree laden with fruit.
मुकेश ने श्याम को थका हुआ पाया.Mukesh found Shyam tired.
उसने पेड़ को उखड़ा हुआ देखा.He saw the tree uproot.

Perfect Participle क्या है | Perfect Participle in Hindi

जब एक कार्य के समाप्ति के बाद दूसरा कार्य शुरू हो, तो पहले कार्य के लिए Perfect Participle का प्रयोग होता है. इसकी रचना Having + 3 rd form of Verb के रूप में होता है.

Note:- Passive Voice में having के बाद been का प्रयोग किया जाता है या फिर having been के स्थान पर “Being” का प्रयोग होता है. जैसे:-

बाजार जाकर मैंने एक किताब खरीदी.Having gone to market I bought a pen.
दिल्ली पहुँच कर मैं तुमसे मिलूँगा.Having reached Delhi I shall meet you.
पिटे जाने पर वह चिल्लाने लगा.Have been beaten he began to cry.
काम समाप्त करके वह घर चला गया.Having finished the work he went away home.
स्टेशन पहुँच कर उसने मुझे फ़ोन किया.Having reached station he phoned me.
घर जाकर मैंने स्नान किया.Having gone home I took bath.

Participle से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

Gerund और Present Participle दोनों में Verb के मूल रूप में “ing” होता है. इसलिए, इसमें थोड़ा Confusion होता है. अतः इसका कांसेप्ट समझना आवश्यक है. यदि Verb + ing का प्रयोग एक Noun के रूप में हो, तो वह Gerund होगा और यदि Verb + ing का प्रयोग एक Adjective के रूप में हो, तो वह Present Participle होगा. यह कांसेप्ट लगभग प्रत्येक स्थिति में मान्य होता है.

पुनः स्मरण करा दें कि Participle in Hindi का प्रयोग Verb एवं Adjective के ही रूप में होता है. यह कभी-कभी Adverb का रूप ले लेता है. लेकिन यह स्थति हमेशा नही होती है. उम्मीद है कि इस टॉपिक से सम्बंधित अब कोई भी संदेह शेष नही होगा.

Post a Comment

© English. The Best Codder All rights reserved. Distributed by