What is called subject & Subject किसे कहते है?

 

Subject किसे कहते है?

What is Subject in Hindi: सब्जेक्ट उस शब्द या शब्द-समूह को कहते है जिनके बारे में Sentence में कुछ कहा जाता है. 

Subject is the word or group of words about which something is said in Sentence.

Or 

किसी वाक्य में जिसके बारे कुछ कहा जाए, Subject कहलाता है (About whom or which something is said is called Subject) Or 

वाक्य का वह भाग जो क्रिया के पहले आकर उस क्रिया को अंजाम दे रहा हो Subject कहलाता है.

The part of the sentence which leads to the verb is called Subject.

Examples:- 

  • He is my Brother. वह मेरा भाई है.
  • Sohan is a doctor. सोहन डॉक्टर है.
  • This work has been done by Ram. इस को राम के द्वारा किया गया है.
  • Who has abused him? उसे कौन गाली दिया है?

उपर्युक्त वाक्यों में वह, सोहन, राम और कौन Subject के उदाहरण है.

सब्जेक्ट कितने प्रकार का होता है?

सब्जेक्ट को सरलता से समझने के लिए निम्न रूपों में व्यक्त किया जा सकता है.

  1. Simple Subject (only subject)
  2. Complete Subject (subject with a modifier)
  3. Compound Subject (two or more subject joined with a conjunction)

उदहारण:

  • Sony is washing the car. (Simple Subject)
  • The wise man called the ambulance. (Complete subject)
  • Holi and Diwali are my favourite festivals. (Compound subjects) 

अवश्य पढ़े,

  • Parts of Speech in Hindi
  • This और That का प्रयोग
  • English Word Pronunciation in Hindi

Subject पहचानने के नियम 

1. जब कोई वाक्य Tense में न हो अर्थात जिस वाक्य के अंत में मुख्य क्रिया न हो तो ऐसे वाक्य में Subject वही होगा जिसके बारे में कुछ कहा जाए. जैसे:-

मेरा भाई डॉक्टर है. My brother is a doctor.

वे घर पर नही है. He is not at home.

पहले वाक्य में मेरा भाई और दूसरे वाक्य में वे के बारे में कुछ कहा गया है. अर्थात मेरा भाई और वे Subject है. 

अवश्य पढ़े,

  • Noun ( संज्ञा )
  • Pronoun ( सर्वनाम )
  • Verb ( क्रिया )
  • Adjective ( विशेषण )
  • Adverb (  क्रियाविशेषण )
  • Conjunction ( संयोजक )
  • Interjection ( विस्मयादिबोधक )

2. जब कोई वाक्य Tense में हो या किसी वाक्य के अंत में मुख्य क्रिया हो, तो Subject वही होगा जो मुख्य क्रिया को अंजाम देने देने वाला हो. जैसे:- 

वह रोज यहाँ आता है. He comes here daily.

मैं रोज उनसे मिलता हूँ. I meet him daily.

सोहन को मोहन ने मारा. Mohan beat Sohan.

इस काम को राकेश के द्वारा किया गया. This work was done by Rakesh.

ऊपर के पहले वाक्य में आने वाला “वह”, दूसरे वाक्य में मिलने वाला “मैं”, तीसरे वाक्य में मरने वाला “मोहन” और चौथे वाक्य में काम करने वाला “मोहन” सब्जेक्ट है. 

3. जब कोई वाक्य Tense में हो या किसी वाक्य के अंत में मुख्य क्रिया हो, तो क्रिया से “कौन” या “किसने” से प्रश्न करने पर जिस शब्द से उत्तर मिल जाए वही उस वाक्य का सब्जेक्ट होता है जैसे:-

सोहन रोज यहाँ आता है. ( कौन आता है? सोहन) सब्जेक्ट है.

उसने मुझे सलाम किया. (किसने सलाम किया?) उसने, Subject है.

वह मुझे एक कलम दिया. (कौन दिया?)

उसे मैंने कुछ नही कहा. (किसने कहा?) आदि.

Note:- 

  • हिंदी वाक्य का कौन या किसने भी सब्जेक्ट होता है.
  • के द्वारा को छोड़कर Subject के साथ किसी भी Preposition का प्रयोग नही किया जाता है.

Predicate किसे कहते है?

Predicate एक लैटिन शब्द है, जिसका अर्थ “ To Proclaim” होता है. यानि वाक्य में Subject के बारे में जो कुछ कहा जाए, वह Predicate कहलाता है. Or

Predicate उस शब्द या शब्द-समूह को कहते है जो Subject के बारे में Sentence में क्या कहा जाता है यह बतलाता है.

Predicate is the word or group of words which says or say something about the Subject. 

उदाहरण:- 

They are playing.

The girls are singing a song.

A regular and punctual student gets success.

The small, beautiful and intelligent girl dances.

दिए गए उदाहरण में are playing, are singing a song, gets success और dances सेंटेंस के Predicate है. 

Note:- 

  • Subject के बाद आने वाले सभी Words Predicate होते है.
  • Imperative Sentence “You” Subject के रूप में छिपा रहता है. 

अवश्य पढ़े,

  • WH Words in Hindi
  • Modals in Hindi
  • Punctuation Marks in Hindi

Predicate के कितने प्रकार होते है?

Predicate को सरलता से समझने के लिए निम्न रूपों में व्यक्त किया जा सकता है.

  1. Simple Predicate (only verb)
  2. Complete Predicate (verbs with a modifier)
  3. Compound Predicate (two or more verbs with conjunction)

Examples:

  • Rebecca is washing the car (Simple Predicate)
  • She and her brother always quarrel for little things. (complete Predicate)
  • Tom loves cooking but hates the mess involved. (Compound Predicate)

Object किसे कहते है?

Subject को छोड़कर जिस शब्द पर क्रिया का फल पड़े Object कहलाता है.

The word excluding the subject on which the action of the verb affects is called Object. Or

किसी वाक्य में जिस पर क्रिया का प्रभाव पड़ता है वह Object होता है. यानि जिस उद्देश्य के लिए कार्य होता है, वह Object कहलाता है.

Example:-

  • Mohan beat me.
  • You are going to Delhi.

उदाहरण में me, और Delhi Object है. 

Note:-

व्याकरण में, ‘ऑब्जेक्ट’ शब्द का उपयोग उस चीज़ या व्यक्ति के बारे में बात करने के लिए करते हैं जिससे क्रिया की जाती है, या जो क्रिया को प्राप्त करता है. यह एक संज्ञा, एक संज्ञा वाक्यांश, एक सर्वनाम या एक लंबी जटिल वस्तु हो सकती है, जिसे संशोधित किया जाता है.

object कितने प्रकार के होते हैं?

ऑब्जेक्ट मुख्यतः दो प्रकार के होते है.

  • Direct Object
  • Indirect Object
Direct Object किसे कहते है?

सजीव को छोड़कर किसी भी चीज का प्रयोग जब Object के रूप में हो, तो वह Direct Object कहलाता है. जैसे:-

1. He teaches English.

2. They lived a peaceful life.

3. You can’t eat stone.

ऊपर के वाक्यों में English, a peaceful life, और stone Direct Object के उदाहरण है. 

Indirect Object किसे कहते है?

जब सजीव का प्रयोग Object के रूप में हो, तो वह Indirect Object कहलाता है. जैसे:-

1. He has abused Ram.

2. They chided him.

3. I saw a lion in the forest.

4. Sonu caught two parrots.

ऊपर दिए गए वाक्यों में Ram, him, a lion और two parrots Indirect Object के उदाहरण है. 

Object पहचानने के नियम:- 

जिस हिंदी वाक्य में मुख्य क्रिया से “क्या”, “किसे” या “किसने से प्रश्न करने पर जिस शब्द से उत्तर मिलता है, वही उस वाक्य का Object होता है. जैसे:-

  • वह अख़बार पढ़ रहा है. ( क्या पढ़ रहा है)
  • वह अच्छी जिंदगी गुजार रही है. (क्या गुजार रही है)
  • उसने मुझे मारा. (किसे मारा)
  • उन लोगो ने सोहन को गाली दिया. ( किसको गाली दिया)

पहले वाक्य में “अखबार” से दूसरे वाक्य में ” अच्छी जिंदगी ” से तीसरे वाक्य में ” मुझे ” से और चौथे वाक्य में “सोहन” से उत्तर मिल रहा है. अर्थात ये सभी Objects है. 

Complement किसी कहते है? 

वह शब्द जो Verb के अर्थ को पूरा करता है, वह complement कहलाता है. जैसे:- 

The word which is used to complete the meaning of the verb is called Complement.

  • He is a good boy.
  • I gave him two pens yesterday itself.

दिए गए वाक्य में  a good boy, और yesterday itself Complement के उदहारण है. 

Subject, Object और Predicate के महत्वपूर्ण टिप्स

जब किसी वाक्य में Direct और Indirect दोनों Object हो, तो अंग्रेजी वाक्य में Indirect Object पहले और Direct Object को बाद में रखा जाता है. 

  • Sheela gave Hari a ball.
  • Fetch the boy a pen.

Direct Object को Indirect Object के पहले भी रखा जा सकता है. लेकिन ऐसा करने पर Indirect Object के पहले “to” या “for” Preposition का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-

  • Sheela gave a pen to the boy.
  • Fetch a pen for the boy.

सब्जेक्ट प्रायः Sentence के शुरू में आता है लेकिन Sentence को ज़ोरदार बनाने के लिए इसे Predicate के बाद भी रखा जाता है. आवश्यकतानुसार Subject को सेंटेंस के बिच या अंत में भी रखा जाता सकता है. जैसे:-

  • Sweet are the uses of adversity.
  • After the long battle the enemy at last surrendered.
  • Had he been punished for the offence?

ऊपर के सेंटेंस में the uses of adversity, the enemy और he वाक्य के subjects है. Subject and Predicate in Hindi के मुख्य तथ्य इस प्रकार है.

`कुछ Sentences “There” से शुरू होते है. ऐसे Sentences में Real Subject वह नाउन होता है जो Verb के बाद आता है. जैसे:-

  • There are forty students in this class.
  • There goes the bell. 

ऊपर के वाक्य में forty students और the bell Subject है. 

जब कोई वाक्य Tense में हो या किसी वाक्य के अंत में मुख्य क्रिया हो तो “क्या” भी साधारण Object का काम करता है. जैसे:-

  • उसने क्या किया?
  • What did he do?

दिए गए वाक्य में “उसने = Subject”, “क्या = Object” तथा किया = Verb है. 

Post a Comment

© English. The Best Codder All rights reserved. Distributed by