Gerund का प्रयोग, परिभाषा एवं उदाहरण | Gerund in Hindi

Gerund का प्रयोग, परिभाषा एवं उदाहरण | Gerund in Hindi

 

Gerund का प्रयोग, परिभाषा एवं उदाहरण | Gerund in Hindi

Non Finite Verb के तीनो भेदों में से सबसे महत्वपूर्ण भेद Gerund है. क्योंकि, यह Noun के फॉर्म में वाक्य में प्रयुक्त होता है. इसका प्रयोग Verb के रूप में न होकर, बल्कि Noun के फॉर्म में होता है. अर्थात, यह Noun की तरह ही सभी कार्यो को संपन्न करता है. या यूँ कहे कि Gerund in Hindi एक प्रकार की Noun है जो Subject, Object , Complement और preposition का ऑब्जेक्ट के तौर पर कार्यरत रहता है.

Gerund एक प्रकार का वर्ब है जो कभी भी Verb की तरह कार्य नही करता है. Verb के मूल रूप में “ing” जोड़कर Gerund बना सकते है और इसे सब्जेक्ट, ऑब्जेक्ट और कॉम्प्लीमेंट के रूप में प्रयुक्त कर सकते है. यह अपने फॉर्म और प्रयोग के महत्व के कारण प्रतियोगिता एग्जाम का सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है. इसलिए, शिक्षक भी इसे बड़ी सावधानी पढ़ाते है. यहाँ उन सभी तथ्यों का अध्ययन विस्तार से करेंगे, जो बोर्ड एवं कम्पटीशन के लिए अवश्य है.

Table of Contents

Gerund क्या होता है?

Non Finite Verb का वह रूप जिसके अंत में “ing” लगा हो तथा जिसका प्रयोग Noun की तरह Subject, Object और Preposition के ऑब्जेक्ट के रूप में हो, वह Gerund कहलाता है. प्रयोग एवं बनावट के अनुसार इसे Double Parts of Speech भी कहा जाता है, क्योंकि, यह Verb से बनकर Noun की तरह कार्य करता है.

Gerund की परिभाषा: A gerund is Verbal Noun. It is formed by adding “ing” to a verb. It functions both as noun and verb.

जब Verb + ing का प्रयोग Noun की तरह हो तब उसे Gerund कहा जाता है. चूँकि यह Verb से बना हुआ है, इसलिए, इसे Verbal Noun कहा जाता है. इसका प्रयोग भिन्न-भिन्न फॉर्म में किया जाता है. जैसे:-

Subject to a verb: क्रिया के कर्ता के रूप में अथवा कर्ता के स्थान पर

Object to a Transitive Verb: सकर्मक क्रिया के कर्म के स्थान पर

Object to a Preposition: Preposition के कर्म के स्थान पर

Complement to a Verb: क्रिया के पूरक के रूप में

इसे सरलता से समझने के लिए कुछ उदाहरणों को देखना आवश्यक है.

Gerund का उदाहरण | Gerund Examples in Hindi

उदाहरण महत्वपूर्ण तथ्यों एवं नियमों को समझने में सहायता प्रदान करता है. इसलिए, Gerund से सम्बंधित कुछ आवश्यक उदाहरण यहाँ उपलब्ध है जो इसे भिन्न-भिन्न भाव में व्यक्त करता है.

वह शतरंज खेलने का शौखिन है.He is found of playing chess.
तैरना एक कला है.Swimming is an art.
मुझे बोलना अच्छा लगता है.I like speaking.
उसका काम बागवानी करना है.His work is gardening.
वह धूम्रपान की आदि है.He is addicted to smoking.
अपना काम करने के बाद वह खुश है.After finishing his work he has happy.
उससे हँसे बिना नही रहा जाता.He can’t help laughing.
मुकेश को बोले बिना नही रहा जाता.Mukesh can’t help speaking.
अंग्रेजी सीखना कठिन है.Learning English is difficult.
हिंदी बोलना सरल है.Speaking Hindi is easy.

Gerund का प्रयोग | Use of Gerund in Hindi

सामान्यतः इंग्लिश ग्रामर में Gerund का प्रयोग अलग-अलग भाव व्यक्त करने के लिए होता है. हालांकि, हम जानते है कि यह वाक्य में Noun की तरह प्रयुक्त होता है. लेकिन यह Subject, Object, Preposition के ऑब्जेक्ट के स्थान पर प्रयुक्त होता है. यहाँ इसके सभी रूपों का अध्ययन एक-एक कर के करेंगे ताकि कोई भी पॉइंट शेष न रहे. यह एग्जाम के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए, सभी तथ्यों का अध्ययन आवश्यक है.

Subject के रूप में Gerund का प्रयोग

टहलना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है.Walking is good for health.
धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.Smoking is injurious to health.
उपन्यास पढ़ना मेरा प्रिय शौक है.Reading novels is my hobby.
प्रतिदिन कम-से-कम 7 घंटा सोना अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है.Sleeping at least six hours a day is necessary for good health.
शराब पीना बुरी लत है.Drinking wine is a bad habit.
धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलना समय की मांग है.Speaking fluent English is demand of the hour.

यहाँ Gerund को Subject के रूप में प्रयुक्त किया है. Bold किए गए words, Gerund है.

Object के रूप में Gerund का प्रयोग

मैं संगीत सुनना पसंद करता हूँ.I like listening to music.
वह जुआ खेलने से नफरत करता है.He hates gambling.
बच्चे गुड़िया बनाना पसंद करते है.Children love making dolls.
सिपाही ने घुस लेना कबूला.The constable admitted taking a bribe.
पढ़ाना मुझे अच्छा लगता है.I like teaching.
रौशन क्रिकेट खेलना पसंद करता है.Raushan like playing cricket.

Preposition के ऑब्जेक्ट के रूप में Gerund का प्रयोग

मैं कॉफ़ी पिने का शौकीन हूँ.I am found of taking coffee.
वह गाड़ी चलाने में अच्छा है.He is good at driving.
उसे जुआ खेलने की लत है.He is addicted to gambling.
रितिका पत्रकार बनने की रोच रही है.Ritika is thinking of being a journalist.
अमृतांश को पढ़ने का शौक है.Amritansh is found of reading.
अनु और आभा गणित में अच्छे है.Anu and Abha are good in Mathematics.

Complement के अर्थ में Gerund का प्रयोग

मेरा मुख्य शौक कविता लिखना है.My chief hobby is composing poems.
पूजा का मुख्य आनंद चित्रविधा में है.Puja’s chief pleasure is in painting.
मेरे प्रिय कार्यकलाप है – पढ़ना, लिखना और संगीत सुनना.My favourite activities are reading, writing and listening to music.
मुझे सबसे अधिक घृणा शराब पिने से है.What I most detest is drinking.

Gerund का प्रयोग The के बाद होता है. जैसे:-

  • The barking of a dog. एक कुत्ता का भौकना
  • The running of business. व्यापर चलना

यदि Gerund का प्रयोग Verb के रूप में होता है, तो इसके बाद Object का प्रयोग निश्चित रूप से होता है. जैसे:-

  • He was good at playing hockey.
  • My son is found of singing a song.
  • Some students believe in befooling the teachers.

Gerund के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण तथ्य

इंग्लिश वाक्यों में Avoid, enjoy, mind, hate, worth, any use, some use, much use, no use, no good, any good आदि जैसे शब्दों तथा Preposition – from, before, after, at, in, on, by without, for, to besides के बाद Gerund in Hindi का प्रयोग होता है.

ये किसी किसी Case में ऑप्शनल होते है. अतः ऊपर दिए नियम अगर स्मरण रखा जाए तो Gerund के प्रयोग को सरल बना सकते है. उम्मीद है कि इसमें आपको कोई संदेह नही होगा.

Post a Comment

© English. The Best Codder All rights reserved. Distributed by