WH Questions in Hindi और Yes-No Question उदाहरण

WH Questions in Hindi और Yes-No Question उदाहरण

WH Questions in Hindi और Yes-No Question उदाहरण

WH Words in Hindi

Yes-No question words या WH Words in Hindi का प्रयोग सामान्यतः किसी से प्रश्न पूछने की आवश्यकता में होती है. दोनों प्रश्नवाचक words के सम्मिलत रूप को Interrogative Pronoun कहा जाता है.

अंग्रेजी में प्रश्न पूछने के लिए सबसे अधिक WH Family Word का प्रयोग होता है जो प्रोफेशनल माना जाता है. कहा जाता है ऐसे वर्ड्स का प्रयोग करने के लिए इंग्लिश में जानकारी होना आवश्यक है. WH Words गिनती में कुछ ही है. लेकिन प्रयोग के अनुसार Preposition के साथ इसको प्रयुक्त किया जाता है.

यहाँ डब्ल्यू एच क्वेश्चन के विभिन्न रूपों को विशेष अर्थो में इंग्लिश ग्रामर के अनुसार प्रयोग किया गया है जिसको याद कर इंग्लिश बोलने के लिए प्रयोग किया जा सकता है.

Table of Contents

WH Words in Hindi 

अंग्रेजी भाषा में मूलतः नौ Question Words होते है. ये प्रायः WH से प्रारंभ होते है, इसलिए इन्हें  WH Question Words कहा जाता है. 

इसके प्रयोग से बने सभी WH Words यहाँ शामिल. है जो आपको बेहतर तरीके से ज्ञान प्रदान करेंगे एवं प्रदर्शित करेंगे कि इसके प्रयोग केवल प्रश्न बनाने के लिए ही नही होते बल्कि एग्जाम में भी इसपर आधारित प्रश्न होते है. साथ ही साथ अंग्रेजी बोलने में भी मदद करते है.

जैसे:- What, Which, Who, Whom, Whose, When, Why, How, Where इत्यादि Interrogative Pronoun के अंतर्गत आते है. 

WH Question Words दो प्रकार के होते है और किसी भी प्रश्न पूछने की आवश्यकता में दोनों में से किसी एक का प्रयोग होता है.

  1. WH Question Words (WH Family Words)
  2. Yes-No Question

इन दोनों डब्ल्यू एच वर्ड का अध्ययन wh family sentences in hindi के माध्यम से निचे करेंगे.

WH Family Words In Hindi

WH Family के अंतर्गत वैसे शब्द आते हैं जिनमें W और H अक्षर होते है तथा जिन्हें प्रश्न पूछने हेतु प्रयोग किया जाता है. ये शब्द WH Family Words कहलाते है. ये निम्न प्रकार है:

Whatक्या, जो
Whyक्यों
Whenकब, जब
Whereकहाँ, जहाँ
Howकैसे
Whoकौन, जो (किसी व्यक्ति  के लिए)
Whichकौन सा, जो (किसी चीज़ के लिए)
Whoseकिसका, जिसका
Whomकिसे, किससे, किसको
 How manyकितने (जिन्हें गिना जा सकता है)

wh questions in hindi preposition के साथ:

 How muchकितना (जिन्हें गिना नहीं जा सकता)
Until whenकब तक
 Since whenकब से
From whenकब से
 For how longकब से
With whomकिसके साथ
For whomकिसके लिए
About whomकिसके बारे में
Towards whomकिसकी तरफ़
 By whomकिसके द्वारा
From whereकहाँ से, जहाँ से
For whatकिसलिए, जिसलिए
 What forकिसलिए , जिसलिए
How beautifulकितनी सुन्दर
How farकितना दूर
How goodकितना अच्छा
How longकितना लम्बा
How oldबड़ा (उम्र में) कितना पुराना या कितना
How soonकितनी जल्दी
In what wayतरह किस तरह से
At what wayकिस से
What elseऔर क्या
Whateverजो कुछ भी
Whatsoeverजो कुछ भी
What thenक्या, तब क्या, फिर क्या
What type ofकिस तरह का
Wheneverजब कभी
When so everजब कभी
Whenceकहाँ से, जहाँ से
Whereasजबकि
Where inजिसमें
Whicheverजो कुछ भी
Which so everजो कुछ भी
Which typeकिस तरह का, किस प्रकार का
Whoeverजो कोई भी
Whosoeverजो कोई  भी
Why soऐसा क्यों

इनमे से कुछ ऐसे वर्ड है जिनका प्रयोग सबसे अधिक है. इसलिए, वैसे WH Words का अध्ययन निचे विस्तार से करेंगे.

What का प्रयोग Pronoun के रूप में 

What का प्रयोग Interrogative Pronoun के रूप में अनेक अर्थो में किया जाता है. 

  • What else = और क्या  
  • And What Not = और क्या नहीं
  • So What  = तो क्या 
  • What Then = तब क्या 
  • What Not =  बिना दरवाजे की अलमारी
  • Whatever = जो भी, जो कुछ भी, चाहे जो भी

1. क्या = जब किसी वाक्य के शुरू या बिच में “ क्या “ हो और उस वाक्य का उत्तर हाँ या ना में नही दिया जा सके, तो ऐसे वाक्य के लिए What का प्रयोग किया जाता है. जैसे:- 

क्या बात है? What is the matter?

क्या हुआ? What happened?

बी ए में आपका विषय क्या था? What were your subjects in B.A?

वह क्या कर रहा है? What is he doing?

उसके पास क्या है? What does he have?

Note:- 
अगर किसी  WH Words in Hindi का प्रयोग Subject के रूप में हो, तो उसी के अनुसार Verb होगा अन्यथा Subject के अनुसार Helping Verb उस Subject के पहले होगा.

2. What…..like….. इसका अर्थ — कैसा / किसी / कैसे होता है. जैसे:- 

तुम्हारा घर कैसा है? What is your house like?

वहाँ मौसम कैसा है? What is the weather like there?

तुम्हारे दोस्त कैसे दीखते है? What does your friend like?

3. What …. For….इसका अर्थ “किस लिए” होता है. जैसे:- 

वह यह किस लिए कर रहा है? What is he doing this for?

यह मोबाइल किस लिए है? What is this mobile for?

4. What ….. About……इसका अर्थ “ कसी बारे में “ होता है. जैसे:-

आप लोग किस बारे में बात कर रहे है? What are you talking about?

वह किस बारे में पूछ रहा था? What was he asking about?

Where सर्वनाम के रूप में 

Interrogative Pronoun के रूप में इसका अर्थ “ कहाँ होता है. जैसे:-

  • Where else = और कहाँ
  • Somewhere = कही 
  • Nowhere = कहीं नही 
  • Nowhere else = कही और नही 
  • Wherever = जहाँ कही / जहाँ जहाँ
  • Whereat = जिस स्थान पर 
  • Wherein = जिसमे, जिस स्थान पर / में 
  • Whereof =  जिसका 
  • Whereon / upon = जिस पर 
  • Wherewith = जिससे, जिसके साथ 
  • Whereas = जब कि
  • Somewhere or the other = कही न कही 

वह कहाँ जा रहा है? Where is he going?

आप कहाँ थे? Where were you?

आप दो घंटों से कहाँ थे? Where had you been for two hours?

आप कहाँ से आ रहे है? From where are you coming?

Note:- 
जैसा की पहले बताया जा चूका है की Preposition का प्रयोग वाक्य में जिस शब्द से जुड़ा हो Preposition उस शब्द के ठीक पहले होगा. लेकिन प्रश्न वाचक वाक्य में Preposition का प्रयोग Verb के बाद भी हो सकता है. यदि उस Verb के बाद कोई Object नही आ रहा हो तो.

When का प्रयोग 

इसका अर्थ  Interrogative Pronoun के अर्थ में “कब” होता है. जैसे:-

आप कब पटना जा रहे है? When are you going to Patna?

आपके पिताजी कब सोते है? When does your father go to bed?

आप कब से लिख रहे है? Since when have you been writing this?

वह कब से गायब थी? Since when had she been absent?

Note:- 
“कब से” के लिए अंग्रेजी में “Since When” होता है और यह Point of time के अंतर्गत आता है. 

Why का प्रयोग

इसका अर्थ क्यों होता है. जैसे:- 

वह वहां क्यों है? Why is he there?

आप वहां क्यों गए थे? Why had you gone there?

How का प्रयोग 

How का प्रयोग  Interrogative Pronoun और Adjective के रूप में किया जाता है.

  • How often = कितनी बार, कितनी दफा
  • How long = कितनी देर, कब तक
  • How far = कहाँ तक 

1.   Interrogative Pronoun के रूप में.

उदाहरण:- 

आप कैसे है? How are you?

तुम्हारे पिताजी कैसे है? How is your father?

वह मेरे बारे में कैसे जानती है? How does she know about me?

वह देखने में कैसी लगती है? How does she look?

2. Adverb के रूप में –इस रूप में How के बाद किसी न किसी Adjective या Adverb का प्रयोग अवश्य होता है और इसका अर्थ कितना / कितनी / कितने होता है. जैसे:- 

वह कितनी सुन्दर है! How beautiful she is!

Note:- 
How के बाद जब किसी Adjective का प्रयोग हो, तो साधारणतः उससे आश्चर्य का भाव व्यक्त होता है. लेकिन जब How से Many या Much जुड़ा हो, तो उससे प्रश्नवाचक शब्द का बोध होता है. 

How Many – (कितना / कितनी / कितने)

1. इसका प्रयोग गिने जा सकने वाले संज्ञा के साथ किया जाता है. 

2. How Many के बाद Plural संज्ञा का प्रयोग किया जाता है. 

3. इसके बाद संज्ञा का प्रयोग अवश्य होता है.

अवश्य पढ़े, Relative Pronoun प्रयोग एवं उदाहरण

उदाहरण:- 

  • आप कितने अंडे एक दिन में खा सकते है? How many eggs can you eat in a day?
  • वह कितनी भाषाएँ जानती है? How many languages does she know?
  • कितने लडकों के साथ आप वहां गए थे? With how may boys had you gone there?
  • सप्ताह में कितने दिन होते है? How many days are there in a week?

How Much ( कितना / कितनी / कितने)

1. इसका प्रयोग न गिने जा सकने वाला संज्ञा के साथ किया जाता है.

2. How much के बाद Singular संज्ञा का प्रयोग किया जाता है. 

अवश्य पढ़े, Singular से Plural बनाने के नियम

3. जब कीमत इत्यादि बताना होता है तो इसके बाद संज्ञा का प्रयोग नही भी हो सकता है. उदाहरण:- 

उसे कितने पैसे की जरुरत है? How much money does he need?

गिलास में कितना पानी है? How much water is there in the glass?

इसकी कीमत कितनी है? How much does it cost?

तुम्हार पिताजी कितना कमाते है? How much does your father earn?

Note:- 

  • How Many से कोई समय सूचक शब्द (घंटा, दिन, महिना, साल आदि) का प्रयोग हो, तो “से” के लिए for का प्रयोग किया जाएगा और यह Period of Time होगा. 
  • How Many से जुड़ा संज्ञा भी कभी कभी Subject का काम करता है अन्यथा Subject ना रहने पर There का प्रयोग Subject के रूप में किया जाता है. 

Who का प्रयोक ProNoun के रूप में 

Interrogative Pronoun के रूप में इसका अर्थ “कौन, कौन – कौन, किसने, किसे” इत्यादि होता है. इसका प्रयोग मनुष्य और ईश्वर के लिए किया जाता है.  Example:- 

वहां कौन गया? Who has gone there?

कौन-कौन आ रहा है? Who is coming?

मेरी किताब किसके पास है? Who has my book?

उस घर में कौन है? Who is there in that house?

Note:- 

  • जब वाक्य Tense में हो, तो Who हमेशा Subject का काम करता है लेकिन जब वाक्य Tense न हो, तो Subject कोई और होता है. 
  • अगर Subject वाक्य में न हो, तो “There” का प्रयोग Subject के रूप में किया जाता है. 

Whom का प्रयोक ProNoun के रूप में 

Interrogative Pronoun में इसका अर्थ “किस, किससे, किसे, किसकी” इत्यादि होता है. Whom वाले वाक्य में कोई न कोई Subject अवश्य होता है अर्थात यह हमेशा Object का काम करता है. Whom चूँकि Who Objective Case है. इसलिए इसका प्रयोग भी केवल मनुष्य और ईश्वर के लिए ही किया जाता है. उदाहरण:- 

तुम किसे ढूढ़ रहे हो? Whom are you looking for?

वह किसके लिए यह लाई है? For whom has she brought it?

वह किससे पूछ रही है? Whom was she asking?

तुमने किसकी सहायता की? Whom did you help?

Note:- 

  • जैसा की पहले बताया जा चुका है कि Preposition उस word के ठीक पहले होगा जिस शब्द से वह जुड़ा हो लेकिन Interrogative Sentence में Interrogative Pronoun के पीला तो होगा ही यदि मुख्य क्रिया के बाद Object न हो, तो Preposition उस मुख्य क्रिया के बाद भी हो सकता है. 

Which का प्रयोक ProNoun के रूप में 

Interrogative Pronoun में इसका अर्थ कौन, किसने, किसे, किस इत्यादि होता है. इसका प्रयोग जानवर और निर्जीव के लिए Subjective और Objective दोनों Case में किया जाता है. लेकिन जब चुनाव का बोध हो, तो मनुष्य के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है. जैसे:- 

  • उनमे से कौन तुम्हारी कलमें है? Which of them is your pen?
  • हममे से कौन तुम्हारा भाई है? Which of us is your brother?
  • तुम में से कौन जाना चाहता है? Which of you wants to go?
  • तुम में से किसे वह जनता है? Which of you does he know?

Note:- 

  • जब Which का प्रयोग Subject के रूप में हो, तो इसी के अनुसार Helping Verb तथा Main Verb का प्रयोग होगा. 
  • लेकिन जब Which का प्रयोग Object के रूप में हो, तो Subject के अनुसार Helping Verb का प्रयोग Subject के ठीक पहले होगा.

Whose का प्रयोक ProNoun के रूप में 

Interrogative Pronoun के रूप में इसका अर्थ “किसका / किसकी / किसके” इत्यादि होता है. जैसे:- 

यह किताब किसका है? Whose is this book?

वह मोबाइल किसके है? Whose is that mobile?

यह किसकी है? Whose is this?

question words in hindi का अध्ययन आप विडियो के माध्यम से भी कर सकते है.

Yes-No Question का प्रयोग 

Yes-No Question form करने के लिए Subject के पहले उपयुक्त Auxiliary Verb को रखना पड़ता है. जैसे आप जानते है की अंग्रेजी भाषा में 24 Auxiliary Verb होते है जैसे:-

  • Am, Is, और Are
  • Was और Were
  • Have and Has
  • Had
  • Do, Does
  • Did
  • Shall और Will
  • Can
  • Could
  • May
  • Might
  • Should
  • Would
  • Ought to
  • Used to 
  • Need
  • Must
  • Dare

Auxiliary Verbs से शुरू होने वाले प्रश्न का जवाब Yes / No में दिया जा सकता है, इसलिए इन्हें Yes-No Question कहते है. 

यदि Interrogative Sentence में Not लगाने की आवश्यकता हो, तो इसके दो तरीके है.

1. Subject के बाद Not दिया जाए.

2. Subject के पहले Verb के साथ Not लगा दिया जाए, परन्तु इस स्थिति में Not के short form का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे:- 

S.NoFull FormShort Form 
1.Are not aren’t
2.Is notisn’t
3.Am I notAmn’t I
4.Was notwasn’t
5.Were notWeren’t
6.Have nothaven’t
7.Has nothasn’t
8.Had nothadn’t
9.Do not don’t
10.Does notDoesn’t
11.Did notDidn’t
12.Shall notshan’t
13.Will not won’t
14.Should notshouldn’t
15.Would notwouldn’t
16.Can notcan’t
17.Could not couldn’t
18.May notmayn’t
19.Might notmightn’t
20.Must not Mustn’t
21.Ought not oughtn’t
22.Used notusedn’t
23.Need notneedn’t
24.Dare not daren’t


Post a Comment

© English. The Best Codder All rights reserved. Distributed by