Object किसे कहते है?,object कितने प्रकार के होते हैं?,Object पहचानने के नियम

Object किसे कहते है?,object कितने प्रकार के होते हैं?,Object पहचानने के नियम , What is an object?, How many types of objects are there?, Rules to ide

 

Object किसे कहते है?

Subject को छोड़कर जिस शब्द पर क्रिया का फल पड़े Object कहलाता है.

The word excluding the subject on which the action of the verb affects is called Object. Or

किसी वाक्य में जिस पर क्रिया का प्रभाव पड़ता है वह Object होता है. यानि जिस उद्देश्य के लिए कार्य होता है, वह Object कहलाता है.

Example:-

  • Mohan beat me.
  • You are going to Delhi.

उदाहरण में me, और Delhi Object है. 

Note:-

व्याकरण में, ‘ऑब्जेक्ट’ शब्द का उपयोग उस चीज़ या व्यक्ति के बारे में बात करने के लिए करते हैं जिससे क्रिया की जाती है, या जो क्रिया को प्राप्त करता है. यह एक संज्ञा, एक संज्ञा वाक्यांश, एक सर्वनाम या एक लंबी जटिल वस्तु हो सकती है, जिसे संशोधित किया जाता है.

object कितने प्रकार के होते हैं?

ऑब्जेक्ट मुख्यतः दो प्रकार के होते है.

  • Direct Object
  • Indirect Object
Direct Object किसे कहते है?

सजीव को छोड़कर किसी भी चीज का प्रयोग जब Object के रूप में हो, तो वह Direct Object कहलाता है. जैसे:-

1. He teaches English.

2. They lived a peaceful life.

3. You can’t eat stone.

ऊपर के वाक्यों में English, a peaceful life, और stone Direct Object के उदाहरण है. 

Indirect Object किसे कहते है?

जब सजीव का प्रयोग Object के रूप में हो, तो वह Indirect Object कहलाता है. जैसे:-

1. He has abused Ram.

2. They chided him.

3. I saw a lion in the forest.

4. Sonu caught two parrots.

ऊपर दिए गए वाक्यों में Ram, him, a lion और two parrots Indirect Object के उदाहरण है. 

Object पहचानने के नियम:- 

जिस हिंदी वाक्य में मुख्य क्रिया से “क्या”, “किसे” या “किसने से प्रश्न करने पर जिस शब्द से उत्तर मिलता है, वही उस वाक्य का Object होता है. जैसे:-

  • वह अख़बार पढ़ रहा है. ( क्या पढ़ रहा है)
  • वह अच्छी जिंदगी गुजार रही है. (क्या गुजार रही है)
  • उसने मुझे मारा. (किसे मारा)
  • उन लोगो ने सोहन को गाली दिया. ( किसको गाली दिया)

पहले वाक्य में “अखबार” से दूसरे वाक्य में ” अच्छी जिंदगी ” से तीसरे वाक्य में ” मुझे ” से और चौथे वाक्य में “सोहन” से उत्तर मिल रहा है. अर्थात ये सभी Objects है. 

Post a Comment

© English. The Best Codder All rights reserved. Distributed by